देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज 137वां स्थापना दिवस मना रही है. इसी क्रम में पार्टी कार्यालय पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झंडा फहराकर देश और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए, समाज विरोधी साजिशों के खिलाफ हर संभव संघर्ष कर पार्टी को मजबूत बनाना है. इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
सोनिया गांधी ने कहा कि, हमारे प्यारे देशवासियों और कांग्रेस के जांबाज साथियों आज हम सब 137 साल पुरानी अपनी कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े व्यापक रूप से मना रहे हैं. कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी का ही नाम नहीं है, बल्कि एक आंदोलन का नाम कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है.
देश की आजादी के लिए कांग्रेस नेताओं ने दिया बलिदान
सोनिया गांधी ने आगे कहा, एक ऐसा भारत जिसमें सभी देशवासियों के अधिकारों और हितों का ध्यान रखा गया. जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में भागीदारी नहीं दिखाई. वह इसकी कीमत कभी नहीं समझ सकते. आज भारत की उस मजबूत बुनियाद को कमजोर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
सोनिया गांधी ने कुछ मुद्दों का जिक्र कर बीजेपी पर किया वार
इतिहास को झुठलाया जा रहा है.
हमारी विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है.
देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है.
लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर तानाशाही चलाई जा रही है.
सोनिया ने आगे कहा कि, ऐसे वक्त में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती. देश की विरासत को किसी को भी नष्ट करने की इजाजत नहीं देगी. आम जनमानस के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, देश विरोधी, समाज विरोधी साजिशों के खिलाफ हर संभव संघर्ष करेगी, हर कुर्बानी देगी. उन्होंने कहा, आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर एक-एक कांग्रेस जन को यही संकल्प लेना है और कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है. इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर और आने वाले नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जय हिंद, जय कांग्रेस.
यह भी पढ़ें- हेयर केयर की यह छोटी-छोटी गलतियां आपके बालों को कर सकती हैं डैमेज, हो सकता है बड़ा नुकसान
One Comment
Comments are closed.