Close

देश में कल सामने आए 8 हजार 635 नए मामले, अबतक करीब 40 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

corona

देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 8 हजार 635 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 94 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि बीते तीन दिनों से देश में संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं और पिछले करीब एक महीने से मृतकों की संख्या भी 300 से नीचे बनी हुई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.  जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कल कुल 13 हजार 423 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ चार लाख 48 हजार 406 हो गई है. देश में अब एक लाख 63 हजार 353 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं अबतक कोरोना के देश में एक करोड़ सात लाख 66 हजार 245 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें एक लाख 63 हजार 486 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त देश में रिकवरी दर 97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 77 लाख 52 हजार 57 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6 लाख 59 हजार 422 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई. कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई. महाराष्ट्र में सोमवार को 3,289 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 19,32,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 43,701 मरीज उपचाराधीन हैं.

scroll to top