Close

4 दिवसीय छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का राजधानी में हुआ महा आगाज

 

० खिलाड़ी भावना से समाज होगी मजबूत एवं संगठित – देवजी भाई पटेल

० CGPL समाज के सभी खिलाडियों को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है – प्रीतेश गाँधी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा 28 दिसम्बर 2023 से 31 जनवरी 2023 तक SECRSA स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कालोनी रायपुर में CGPL (छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है. इस 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के गुजराती भाईयों के बीच क्रिकेट का अद्वितीय मुकाबला देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का आगाज महिला मंडल के मातृशक्तियों के दो टीम के साथ हुआ. विनर टीम को 31000 रूपये एवं रनर अप टीम को 21000 रूपये व ट्राफी प्रदान किया जायेगा. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के मुख्य प्रायोजक एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ है.

देवजी भाई पटेल प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन एवं पूर्व विधायक ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गुजराती समाज के भाइयों के बीच यह प्रतियोगिता समाज को मजबूती की डोर में बांधेगी. यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं है यह समाज को सामूहिक कार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है.

प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग समाज के सभी खिलाडियों को उत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. यह आयोजन पुरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है. CGPL समाज के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। आज क्रिकेट के मैदान में हमारे समाज के जो नौजवान अपनी किस्मत आजमा रहे है वह आने वाले समय में जरुर पुरे समाज का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे.

नितिन ढोलकिया अध्यक्ष श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर ने कहा कि आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास तेज गति से हो रहा है, क्योकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. जब हमारे समाज के सभी साथी स्वस्थ रहेंगे तो हमारा समाज सभी क्षेत्रों में तेज गति से आगे बढेगा और समाज के लोग समाज के साथ-साथ प्रदेश एवं देश की प्रगति में स्वर्णिम इतिहास लिखेगा।इस अवसर पर नितिन ढोलकिया अध्यक्ष श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर, देवजी भाई पटेल, गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, सचिव मनोज पारेख, आयोजन संचालक भावेश गोरसीया, सह संचालक हितेश लोटिया, योगेश राजकोटिया, दीपेश धाबसीया, केतन राजकोटिया, विपुल संगाणी, मनीष भूपलाणी, भरत पारेख, जयंती पटेल , विजय सेठ, दिलीप काछा , जितेन्द्र चौहान , मनोज खडीया, कल्पेश धोड़कीया, युवा मंडल अध्यक्ष जतिन पारेख, सचिव प्रतीक बाबरिया, महिला मंडल अध्यक्ष मोना बेन बाबरिया, सचिव रूपा बेन वैध सहित श्री दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर के पदाधिकारी , बिलासपुर से पधारे श्री दशा सोरठिया वणिक समाज के पूर्व विभाग के अध्यक्ष कृष्णकांत भाई सेलारका के अलावा चंद्रकांत बाबरिया, कीर्ति भाई बाबरिया, दिलीप कांचा, प्रेरणा भट्ट, बँटी पटेल, प्रकाश पटेल , मुकेश पटेल,तृप्ति झवेरी,किंजल सोनी,कीर्ति व्यास, टूर्नामेंट के संयोजक भावेश गोरसिया, सचिव मनोज पारेख, हितेश लोटिया,दिपेश धाबलिया, शिवांगी पॉमल, भावना टाँक, मनीष भुपतानी,योगेश राजकोटिया,केतन राजकोटिया,मनोज खड़िया, हंसमुख वैद,युवा मंडल के प्रतीक बाबरिया,कल्पेश ढोलकिया, महिला मंडल से मोना बाबरिया,रुपा वैद,चेतना पारेख,भावना ढोलकिया,पूजा सांघाणी,ईशिता गोरसिया,उर्वशी पारेख, दीप्ति राठौड़ , हितेश व्यास समेत समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कल 29 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम तक पांच मैच खेले जाएंगे। आज के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन समाज के उपाध्यक्ष हितेश लोटिया ने किया।सदस्य, धमतरी , दुर्ग , भिलाई , रायपुर , बिलासपुर गुजराती समाजजन , गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में ये टीम होंगे शामिल

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, श्री सौराष्ट्र दशा श्रीमल वाणिक मंडल, श्री लोहना युवा मंडल समाज, श्री दशा सोराठिया समाज रायपुर, दुर्ग डायनामाईट, श्री S.S.D.J.M दर्जी समाज, श्री ओसवाल कुटची जैन समाज, श्री मछु काठिया साय सुतर समिति, कृषक 11, श्री मरु कंसारा सोनी समाज, श्री सौराष्ट्र कड़वा पाटीदार समाज, श्री गुर्जर क्षत्रिय समाज, श्री गुजराती ब्राम्हण समाज, श्री गुजराती समाज रायपुर.

scroll to top