Close

निर्यात पाबंदी हटाने के एक ही दिन बाद प्याज हुआ 28 फीसदी महंगा

सरकार की ओर से प्याज निर्यात पर पाबंदी हटाने के ऐलान के साथ ही इसके दाम बढ़ने फिर शुरू हो गए. सरकार ने एक जनवरी से प्याज निर्यात पर पाबंदी हटाने का ऐलान किया है. इसके बाद से इसके दामों में 28 फीसदी का इजाफा हो चुका है. थोक बाजार में इसकी कीमतें अब तक 28 से 30 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं. व्यापारियों का कहना है कि खरीफ सीजन का प्याज आना शुरू हो गया है. इसके बावजूद प्याज के दामों में अभी नरमी की कोई गुंजाइश नहीं है.व्यापारियों का कहना है कि सरकार की ओर से प्याज निर्यात पर पाबंदी हटाने के बाद अब इनका दाम बढ़ना तय हो गया है.

देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र की लासलगांव एपीएमसी में मंगलवार को प्याज का दाम 23 रुपये किलो चल रहा था. जबकि सोमवार को इसकी कीमत 18 रुपये किलो थी. कम पैदावार की वजह से पिछले दिनों प्याज के दाम 80 रुपये तक पहुंच गए थे. इसके बाद सरकार ने दाम काबू करने के लिए इसके निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन निर्यात पाबंदी हटाने पर इसके दाम बढ़ने लगे हैं. भारतीय प्याज के मुख्य खरीदार देश हैं इंडोनेशिया, मलयेशिया, श्रीलंका, नेपाल और मध्य पूर्व के देश.

इस वक्त महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान में प्याज की तैयार फसल खेतों से निकाली जा रही है. गुजरात और पश्चिम बंगाल में अगले महीने प्याज की फसल तैयार होगी. प्याज निर्यातकों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मार्च के आखिर तक छह से सात लाख टन प्याज का निर्यात हो सकेगा. इस साल प्याज का निर्यात बढ़ कर पंद्रह लाख टन तक पहुंच सकता है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्याज के दाम 400 डॉलर प्रति टन पर चल रहे हैं.

scroll to top