नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में ज्यादा भीड़-भाड़ को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट को बंद रखने का फैसला किया है. यानी, आप उसके बाद मेट्रो के लिए प्रवेश तो कर पाएंगे लेकिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की तरफ से बुधवार को कहा गया- नई दिल्ली की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने की इजाजत होगी. ऐसा ओवर क्राउडिंग को रोकने के लिए किया गया है.
डीएमआरसी ने आगे कहा- हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश की इजाजत आखिरी ट्रेन के जाने तक रहेगी.
उधर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 31 दिसंबर शाम छह बजे से 1 जनवरी की सुबह छह बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. बेंगलुरु का एमजी रोड, चर्च स्ट्रीट, ब्रिगेड रोड, कोरामंगला और इंदिरानगर में आमुमन काफी रौनक होती है. लोग नए साल पर हज़ारों की संख्या में जमा होकर साल का स्वागत करते हैं. लेकिन इस साल जहां कॉरोना ने हर त्योहार को फीका कर दिया वहीं नए साल पर नहीं नियम सख्त रखे गए हैं. खास तौर पर तब जब देश में अब नए वैरिएंट का खतरा मंडरा रहा है.
इन सभी इलाकों को ‘नो मैन जोन’ बनाए जा रहे हैं. जगह जगह सीसीटीवी लगाए गए है ताकि नजर रखी जा सकें. कोई यदि नियम का उल्लंघन करता है तो इन कैमरों के जरिए वे पुलिस की निगाह में रहेंगे. कर्नाटक में नए वैरिएंट के 7 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन अभी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती. पुलिस ने लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की है.