Close

तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में PM मोदी ने कहा- हमारी सरकार नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, आप फायदा उठाइए

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है. आज से आपके करियर के साथ तेजपुर यूनिवर्सिटी का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है. आज जितना खुश आप हैं उतना ही खुश मैं भी हूं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘तेजपुर विश्वद्यालय की एक पहचान अपने इनोवेशन सेंटर के लिए भी है. आपके ग्रास रूट इनोवेशन वोकल फॉर लोकल को भी नई ताकत देते हैं. ये इनोवेशन स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में काम आ रहे हैं जिससे विकास के नए द्वार खुल रहे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना के काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम हिस्सा हो गया है. हमारे अंदर वो घुल मिल गया है. हमारा पुरुषार्थ, हमारे संकल्प, हमारी सिद्धि, हमारे प्रयास ये सब हम अपने ईर्द-गिर्द महसूस कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने या भी कहा कि हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं. इन संभावनाओं का पूरा फायदा उठाइए.

scroll to top