Close

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से, खाद और बीज के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी विपक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का यह 11वां सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में कुल पांच बैठक होंगी. कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते सत्र के दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. दर्शक दीर्घा में भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी, वहीं कुछ विधेयकों को भी सदन में पेश किया जाएगा. विधायक 27 जून से सवाल लगा सकते हैं. 20 जुलाई से ध्यानाकर्षण और स्थगन की सूचनाएं ली जाएंगी. विधानसभा में नेता धर्मलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए खाद और बीज की कमी, ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाएगी.

सदन की पहले दिन की कार्यवाही में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इनमें विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व राज्यमंत्री डॉ शक्राजीत नायक, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला, पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के अलावा पूर्व सदस्य गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरि और बालाराम वर्मा शामिल हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल: मेष, तुला राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल

One Comment
scroll to top