ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ शेयर के अलॉटमेंट फाइनलाइज हो गए हैं. Glenmark Life Sciences आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिसपॉन्स मिला था. आज ही इस कंपनी के शेयरों का आवंटन होना है. अगर आपको इसमें नहीं मिला है तो आपका पैसा 5 अगस्त तक रिफंड कर दिया जाएगा.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड है, यह शेयर आवंटन का प्रबंधन भी करने वाला है. शेयर अलॉटमेंट फाइनलाइज्ड होने के बाद अब निवेशक अपना केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड पर अपना एप्लिकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और उसे जांच सकते हैं. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 1514 करोड़ का आईपीओ(IPO) 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इसके लिए 695-720 रुपये हर शेयर का भाव तय किया था.
फिलहाल ग्रे मार्केट का भाव लगातार गिर रहा है. अभी यह 91 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है जबकि इश्यू के घोषणा के वक्त इसका भाव 580 रुपये प्रीमियम पर चल रहा था.
ऐसे करें अलॉटमेंट की जांच
- सबसे पहले https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर लॉग इन करें
- अब इसमें आईपीओ(IPO) सेलेक्ट करें
- अगर एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुना है, तो एप्लिकेशन नंबर डाले
- फिर अपनी आईडी डालें
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड डालें
- फिर आपके स्क्रीन पर स्वत: अलॉटमेंट स्टेटस विंडो खुल जाएगा
BSE पर ऐसे करें अलॉटमेंट की जांच
- सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन करें
- अब इक्विटी पर क्लिक करें
- इश्यूनेम में ग्लेनमार्क लाइफ सांइसेज पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर डालें
- फिर I am not a robot पर क्लिक करें
- अंत में सर्च पर क्लिक करें
- आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
यह भी पढ़ें- सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, कर्क और तुला राशि वाले बरतें सावधानी
One Comment
Comments are closed.