Close

एक साल में 178 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, इस आईटी कंपनी के शेयर ने किया है ये कमाल

आईटी कंपनी Mindtree Limited India के शेयर ने पिछले एक साल में ऐसा प्रदर्शन किया है कि शेयर बाजार के जानकार भी हैरान रह गए हैं. इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है.

कंपनी का शेयर  18 अगस्त को बीएसई पर 7 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई 3,243 पर पहुंच गया. वैसे इस शेयर में बढ़त पिछले कई दिनों से देखी जा रही है. पिछले दो सत्रों में यह 10 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में यह शेयर 1,166.5 रुपये से बढ़कर 3,243 तक पहुंच गया है.

इस लार्जकैप शेयर ने पिछले 12 महीने में 178 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स ने पिछले एक साल में महज 44 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एनएसई निफ्टी ने एक साल में 45.5 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन

  • शेयर में लगातार बढ़त के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 52,650.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
  • कंपनी को जून 2021 की तिमाही में 343.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
  • जून 2020 की तिमाही में कंपनी को 213 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
  • जून 2021 की तिमाही के दौरान कंपनी की संचालन से आय 20% बढ़कर 2,291.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
  • जून 2021 में कंपनी की प्रति शेयर आय 20.85 रुपये की रही, जबकि जून 2020 में यह 12.94 रुपये थी.

 

 

यह भी पढ़ें- निवेश करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

One Comment
scroll to top