Close

बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 58,600 के नीचे खुला, निफ्टी भी फिसला

आज बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है और सेंसेक्स- निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स 241.89 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,565.24 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी को देखें तो 56.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 17,460.10 पर ट्रेड कर रहा है.

एसजीएक्स निफ्टी को भी देखें

SGX निफ्टी को देखें तो 28.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 17518 पर ट्रेड रहा था जो बाजार में शुरुआती गिरावट का संकेत दे रहा है.

प्री-ओपन ट्रेड में कैसा रहा हाल

आज के प्री-ओपन ट्रेड को देखें तो सेंसेक्स जहां 100 अंकों की गिरावट के साथ नजर आ रहा है, वहीं निफ्टी में करीब 40.80 अंक की गिरावट दर्ज की जा रही और ये प्री-ओपन में थोड़ा सेटल होता हुआ 17576 पर दिख रहा है.

एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबार

एशियाई बाजारों में आज चौतरफा लाल निशान दिखाई दे रहा है और जापान के निक्केई से लेकर ताइवान इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. हैंगसेंग, शंघाई कम्पोजिट और स्ट्रेट टाइम्स सभी में कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा है.

निफ्टी के लेवल पर रखें नजर

आज एनसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,476.05 पर खुला और इसने शुरुआती मिनटों में 17,534.35 का हाई बनाया. वहीं 17,434.80 के स्तर पर जाकर दिन का लो बनाया. बैंक निफ्टी में 3.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के चलते 37,078 पर कारोबार हो रहा है और निफ्टी मिडकैप 50 में 19.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 8612 पर ट्रेड चल रहा है.

कल किन लेवल्स पर बंद हुआ था स्टॉक मार्केट

कल के कारोबार में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ स्टॉक मार्केट बंद होने में कामयाब रहा. दोपहर में बाजार में खरीदारी लौटने से सेंसेक्स 157 अंकों की उछाल के साथ 58,807 पर और निफ्टी 47 अंक चढ़कर 17,516 पर पर बंद हुआ था.

 

यह भी पढ़ें- आज बढ़ गए हैं सोने के रेट, जानें कितना महंगा हुआ गोल्ड खरीदना

One Comment
scroll to top