Close

टेलीकॉम सेक्टर को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गजों ने की सराहना, जानिए क्या कहा

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसे लेकर इस उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों ने सरकार के इस काम की सराहना की है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज की सराहना की.

टेलिकॉम सेक्टर को राहत पैकेज की घोषणा

सरकार ने बकाया भुगतान करने वाले टेलिकॉम सेक्टर को एक राहत पैकेज की घोषणा की है. जिसके तहत अब टेलिकॉम से जुड़े व्यवसायी बकाया पैसे जमा करने के लिए 4 साल तक के लिए मोरेटोरियम ले सकेंगे. वहीं पेनल्टी में भी राहत दी गई है. बता दें कि वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों पर करोड़ों रुपये बकाया हैं, जिन पर बिना प्रावधान के वैधानिक बकाया है, उन्हें इस फैसले से फायदा होने की उम्मीद है.

कुमार मंगलम बिड़ला ने की सराहना

बिड़ला ने एक बयान में कहा ‘सरकार की ओर से जारी किए गए राहत पैकेज के कारण लंबे समय से अस्थिर टेलीकॉम सेक्टर के लिए काफी फायदेमंद है. यह राहत पैकेज टेलीकॉम सेक्टर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं.’

सुनील भारती मित्तल ने किया राहत पैकेज का स्वागत

सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने लंबे समय से तनाव, ज्यादा कर्ज और निवेश पर कम रिटर्न से पीड़ित टेलीकॉम उद्योग का समर्थन करने के लिए सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज और नीति निर्देशों का स्वागत किया है. उनका कहन है कि ‘हम सरकार को बधाई देते हैं और धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में, एक ऐसे उद्योग को ऊपर उठाने के लिए इन मौलिक सुधारों को शुरू किया है जो उनके डिजिटल इंडिया विजन के मूल में है.’

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

सरकार के टेलीकॉम सेक्टर को दिए गए राहत पैकेज की सराहना करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘टेलिकॉम सेक्टर अर्थव्यवस्था के प्रमुख संसाधनों में से एक है और भारत को एक डिजिटल समाज बनाने के लिए प्रमुख माध्यम है. मैं भारत सरकार की उन सुधारों और राहत उपायों की घोषणा का स्वागत करता हूं जो उद्योग को सक्षम बनाएगी. डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मैं माननीय प्रधान मंत्री को इस साहसिक पहल के लिए धन्यवाद देता हूं.’

वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने इसे सरकार की ‘रचनात्मक पहल’ करार दिया. उन्होंने कहा कि ‘हम भारत में एक प्रतिस्पर्धी और टिकाऊ टेलिकॉम सेक्टर का समर्थन करने वाले एक व्यापक समाधान खोजने के लिए प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा दिए गए राहत पैकेज की सराहना करते हैं. हालांकि यह क्षेत्र कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार की रचनात्मक पहल से भारत की डिजिटल महत्वाकांक्षाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी. ‘

टेलिकॉम कंपनी के शेयरों में आया उछाल

टेलिकॉम सेक्टर को दिए गए राहत पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को मुंबई के बाजार में उछाल देखने को मिला. यहां वोडाफोन आइडिया के शेयर 2.86% बढ़कर 8.93 रुपये पर बंद हुए, जबकि भारती एयरटेल के शेयर 4.53% बढ़कर 725.55 रुपये पर बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मामूली रूप से 0.45% बढ़कर 2378.95 रुपये पर बंद हुए, फिलहाल रिलायंस कंपनी का मूल्य 15,08,121.8 करोड़ रुपये है, जो भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी में शुमार है.

 

 

यह भी पढ़ें- कोरोना से पहले और बाद में देश के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में क्या बदला है, जानिए

One Comment
scroll to top