Close

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 20 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख रुपये पर दिया 8 करोड़ का रिटर्न

शेयर बाजार में निवेशकों को धैर्य के साथ पैसा लगाना चाहिए. बाजार में पैसा शेयर खरीदने और बेचने में नहीं, बल्कि निवेश के बाद इंतजार करने में है. निवेशक ‘खरीदें, पकड़ें और भूल जाएं’ रणनीति विकसित करके खुद की किस्मत बदल सकते हैं. अतुल लिमिटेड (Atul Limited) के शेयर इसका बेहतरीन उदाहरण हैं. इस इंटीग्रेटेड केमिकल कंपनी के शेयर की कीमत 11.30 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 9,250 रुपये प्रति इक्विटी शेयर हो गई. पिछले 20 सालों में शेयरों की कीमत करीब 818 गुना बढ़ गई.

अतुल शेयरों का पिछला रिकॉर्ड

पिछले एक महीने में अतुल के शेयर की कीमत 8864.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर से बढ़कर 9250 रुपये हो गई है. इसमें करीब 4.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीनों में यह केमिकल स्टॉक की कीमत 6784 रुपये प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 9250 रुपये हो गया. इस अवधि में इसकी कीमतों में 36.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इसी तरह पिछले एक साल में अतुल के शेयरों में 47 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले पांच सालों में अतुल के शेयर की कीमत 325 फीसदी के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 20 वर्षों में इस शेयर की कीमत 11.30 रुपये प्रति शेयर स्तर से बढ़कर 9250 प्रति शेयर हो गई है. इसमें पिछले 20 सालों में 818 गुना की बढ़ोतरी हुई है.

कैसे बढ़ा निवेशकों का पैसा?

यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.04 लाख हो जाती. किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो उसके पैसे आज 1.36 लाख रुपये हो गए हैं. इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले अतुल के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उनकी रकम 1.47 लाख रुपये हो जाती. हालांकि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले अतुल के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो वह आज करोड़पति होता, क्योंकि उसके 1 लाख रुपये 8.18 करोड़ रुपये हो गए होते.

 

 

यह भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में पैसा किया डबल, जानें भविष्य में क्या है उम्मीद

One Comment
scroll to top