Close

जीएसटी लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा. सरकार की ओर से जारी यह आंकड़ा लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 का राजस्व संग्रह सितंबर 2020 के संग्रह से 23 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सितंबर 2021 में जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 623 करोड़ रुपये सहित) है.”

सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी का अर्थ राज्य वस्तु और सेवा कर तथा आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत वस्तु और सेवा कर है. सितंबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था.

अगस्त में जीएसटी का हाल

इससे पहले इसी साल अगस्‍त महीन में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यु का कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपये रहा था. इसमें सीजीएसटी 20,522 करोड़ रुपये जबकि एसजीएसटी करीब 26,605 करोड़ रुपये था. वहीं आईजीएसटी 56,247 करोड़ रुपये और सेस का हिस्सा करीब 8,646 करोड़ रुपये था.

गौरतलब है कि जीएसटी कलेक्शन लगातार 9 महीने तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहने के बाद जून जून 2021 में गिरकर 1 लाख करोड़ रुपये से भी नीचे आ गया था. हालांकि, कोरोना के लिए जारी प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद जीएसटी कलेक्शन जुलाई और अगस्‍त में यह बढ़कर 1 लाख करोड़ के पार हो गया.

 

 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

One Comment
scroll to top