Close

अक्टूबर महीने में आज 20 वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए हर शहर में क्या है आज कीमत

पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसा प्रति /लीटर महंगा हो गया है. महंगाअक्टूबर महीने में 27 दिनों में  20वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये जा चुके हैं. अक्टूबर माह में पेट्रोल 6.30 रुपये और डीजल 6.80 रुपये हो चुका है महंगा.

जानिए हर शहर में कितने बढ़े दाम

दिल्ली पेट्रोल 107.94 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

मुंबई पेट्रोल 113.80 रुपये और डीजल 104.75 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 99.78 रुपये प्रति लीटर

भोपाल पेट्रोल 116.62रुपये और डीजल 106.01रुपये प्रति लीटर

जयपुर पेट्रोल 115.21रुपये और डीजल 106.47 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु पेट्रोल 111.70 रुपये और डीजल 102.60 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ पेट्रोल 104.88रुपये और डीजल 97.13 रुपये प्रति लीटर

पटना पेट्रोल 111.64 रुपये और डीजल 103.28  रुपये प्रति लीटर

रांची पेट्रोल 102.22 रुपये और डीजल 102.00रुपये प्रति लीटर

गंगानगर पेट्रोल 120.15 रुपये और डीजल 111.01 रुपये प्रति लीटर

अनूपपुर पेट्रोल 119.44 रुपये और डीजल 108.62 रुपये प्रति लीटर

पुणे पेट्रोल 113.31रुपये और डीजल 102.66 रुपये प्रति लीटर

रायपुर पेट्रोल 105.66 रुपये और डीजल 104.46 रुपये प्रति लीटर

अहमदाबाद पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 104.19 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 96.54रुपये प्रति लीटर

देहरादून पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 97.54 रुपये प्रति लीटर

गुवाहाटी पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 96.50 रुपये प्रति लीटर

 

 

यह भी पढ़ें- आज 16वें ईस्ट एशिया सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

One Comment
scroll to top