बीलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में गुरूवार को एसईसीएल ने अपना स्थापना दिवस सोल्लास मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा द्वारा ध्वज फहराया गया एवं साथी निदेशकगणों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों के साथ नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण करते हुए माल्यार्पण किया गया एवं खनिक प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल एपी पण्डा तथा निदेशक मण्डल एवं विभिन्न श्रमसंघों के प्रतिनिधियों, यूनियन एवं एसोसिएशन/काउंसिल के पदाधिकारियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
एपी पण्डा ने उपस्थितों को अपनी व कम्पनी की ओर से बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 36 साल पहले छत्तीसगढ़ में एक पौधा लगाया गया था और सुखद संयोग से पहले साल एसईसीएल का उत्पादन भी 36 मिलियन टन था। आज के दिन वह पौधा एक विशाल पेड़ का आकार ले चुका है जिसकी छत्रछाया में हम-आप, हमारे परिजन, हमारे विभिन्न स्टाक होल्डर गर्व से प्रगति का संकल्प लिए खड़े हैं। एसईसीएल पिछले 3 साल से 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा छू रही है तथा देश के विकास में ऊर्जा आपूर्ति कर अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल के विकास के इस सफर में जो भी कोई इस कम्पनी को इस मुकाम पर पहुँचाया है हम उन सभी के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि भविष्य में भी एसईसीएल को इसी तरह से प्रगति एवं उन्नति की राह पर स्थापित रखें। कार्यक्रम के दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Post Views: 288