साल 2021 का आज आखिरी दिन है और आज सोने-चांदी (Gold-Silver) में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सोने के दाम (Gold Price) एक बार फिर 48,000 के पास पहुंच चुके हैं और इसमें मामूली तेजी पर ट्रेड हो रहा है. साल 2021 सोने के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है, ऐसा क्यों कह रहे हैं- ये आप यहां जान सकते हैं.
आज कैसे हैं सोने और चांदी के दाम
आज सोने के रेट देखें तो इसमें 6 रुपये की मामूली बढ़त है और इसमें 0.01 फीसदी ऊपर 47891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा है. वहीं चांदी में भी 84 रुपये की तेजी पर कारोबार हो रहा है. चांदी का मार्च वायदा 0.13 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 62244 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा है.
ग्लोबल बाजारों में गोल्ड और सिल्वर के रेट
ग्लोबल बाजारों में सोना-चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और सोना 1818.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और इसमें 0.10 फीसदी की तेजी पर ट्रेड चल रहा है. चांदी में भी 23.41 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार हो रहा है.
साल 2021 में कैसा रहा सोने और चांदी का ट्रेड
साल 2021 देखा जाए तो सोने के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है और इसमें पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा गिरावट साल 2021 यानी इस साल देखी गई है. इसके अलावा चांदी के लिए भी ये साल कुछ खास नहीं रहा. 2016-17 के बाद किसी एक साल में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है तो वो सबसे ज्यादा 2021 में ही रही है.
यह भी पढ़ें- डर मत, बाबू चुनाव तो हर हाल में होना – अजय बोकिल
One Comment
Comments are closed.