रायपुर। बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर पदक से सम्मानित किए जाने वाले कुल 939 पुलिस कर्मियों की सूची की घोषणा की। 189 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में, 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
47 कर्मियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 01 व्यक्ति को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए प्रदान किया जाएगा। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 115, सीआरपीएफ से 30, आईटीबीपी से 03, बीएसएफ से 02, एसएसबी से 03, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 09, महाराष्ट्र पुलिस से 07 और शेष अन्य राज्यों से हैं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रासेयो की जीईसी यूनिट ने किया कार्यक्रम
One Comment
Comments are closed.