यर बाजार में आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और शुरुआती ट्रेड में ही बाजार हरे निशान में दिखाई दे रहा है. मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों के साथ पीएसयू बैंकों की तेजी के दम पर बाजार की चाल तेज देखी जा रही है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 221 अंकों की उछाल के साथ 58,217 के लेवल पर खुला है. कल सेंसेक्स 57,996 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 74 अंकों की बढ़त के बाद 17396 पर कारोबार देखा जा रहा है.
Nifty का हाल कैसा है
निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी है और बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है. केवल 2 शेयर ही गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 38,000 के बेहद करीब है और बैंक शेयरों में तेजी से इस लेवल को हासिल कर लेगा. ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर निफ्टी ने 17400 का लेवल हासिल कर लिया है.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर्स
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स 1.82 फीसदी, हिंडाल्को 1.62 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.49 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.36 फीसदी और 1.32 फीसदी की बढ़त आईओसी में दर्ज की जा रही है.
गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के गिरने वाले शेयर्स में एचयूएल करीब 0.5 फीसदी टूटा है. ब्रिटानिया के साथ एचडीफसी लाइफ और एक्सिस बैंक में भी गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री–ओपनिंग में बाजार
आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन में देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 221.01 अंक यानी 0.38 फीसदी की ऊंचाई के साथ 58,217 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 74.30 अंकों की उछाल के सा थ 17396 के लेवल पर कारोबार चल रहा है.
यह भी पढ़ें- राशिफल: वृषभ, सिंह और मकर राशि वाले सावधान रहें, जानें 12 राशियों का राशिफल
One Comment
Comments are closed.