Close

भारत में पिछले 24 घंटे में 2628 नए कोरोना केस, 18 लोगों की हुई मौत – एक्टिव मामले 15 हजार के पार

देशभर में कोरोना के नए आंकड़े जारी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2628 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण (COVID Infection) से 18 लोगों की एक दिन में मौत हुई है. इन आंकड़ों के बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या एक बार फिर 15 हजार के पार चली गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले 26 मई को कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. वहीं अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में 0.58% डेली पॉजिटिविटी रेट है. पिछले 24 घंटे में कुल 2167 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में 84 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 52 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए.

इससे एक दिन पहले यानी 25 मई के आंकड़े की बात करें तो कुल 2,124 ताजा मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन के 1,675 मामलों के मुकाबले 449 ज्यादा थे.

 

 

यह भी पढ़ें- गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जानें आज पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

One Comment
scroll to top