Close

बैंक के बजाए यहां करेंगे एफडी तो मिलेगा 7.45 फीसदी रिटर्न, जानिए कैसी है ये स्कीम?

अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) सबसे आसान और सुरक्षित सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) में से एक है. ये जोखिम मुक्त हैं और इनमें रिटर्न की गारंटी (Guaranteed Return) होती है. वरिष्ठ नागरिक एफडी के सबसे बड़े लाभार्थी हैं. बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) और अन्य वित्तीय संस्थान आकर्षक ब्याज दरों के साथ एफडी की पेशकश करते हैं. ऐसी ही एक एनबीएफसी बजाज फाइनेंस स्पेशल एफडी योजना पर विशेष ब्याज प्रदान करता है. यह 60 वर्ष से कम आयु के नागरिकों को 7.2 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 7.45 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि बजाज फाइनेंस 60 वर्ष से कम आयु के नागरिकों के लिए 7.20 प्रतिशत प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.45 प्रतिशत हर साल की दर से आकर्षक ब्याज की पेशकश करता है. बजाज फाइनेंस के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा राशि पर प्रति वर्ष 0.25 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है.

इस तरह से मिलता है ब्याज

बजाज फाइनेंस के मुताबिक संचयी जमा राशि के लिए विशेष एफडी योजना (Special FD Scheme) के तहत बजाज फाइनेंस 15 महीने की अवधि पर 6 फीसदी, 18 महीने पर 6.10 फीसदी, 22 महीनों पर 6.25 फीसदी, 30 महीनों पर 6.50 फीसदी, 33 महीनों पर 6.75 फीसदी और 44 महीने की अवधि पर 7.20 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज देता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने की परिपक्वता पर 6.25 फीसदी, 18 महीने पर 6.35 फीसदी, 22 महीने पर 6.50 फीसदी, 30 महीने पर 6.75 फीसदी, 33 महीने पर 7 फीसदी और 44 महीने की परिपक्वता पर 7.45 फीसदी का वार्षिक ब्याज देता है.

मोटा ब्याज पाने के लिए जमा करनी होगी इतनी रकम

ग्राहकों के लिए वार्षिक ब्याज दर 15,000 रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए है. बजाज फाइनेंस सामान्य एफडी में 60 वर्ष से कम आयु के नागरिकों के लिए 12-23 महीनों के बीच मैच्योरिटी पर 5.63 फीसदी से 5.75 फीसदी की पेशकश करता है. जबकि 24-35 महीनों के बीच ब्याज दर 6.22 फीसदी से 6.40 फीसदी और 36-60 महीने से की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 6.82 फीसदी से 7 फीसदी तक मिलती है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामान्य एफडी

वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी में 12-23 महीने की परिपक्वता पर 6 फीसदी, 24-35 महीने की परिपक्वता पर 6.65 फीसदी और 36-60 महीनों में उच्चतम 7.25 फीसदी की संचयी ब्याज दर मिलती है. इसके अलावा गैर-संचयी ब्याज दर की बात करें तो यह वरिष्ठ नागरिकों को 2-23 महीने वाली एफडी में 5.84 फीसदी से 6 फीसदी, 24-35 महीने वाली एफडी में 6.46 फीसदी से 6.65 फीसदी और 36-60 महीने में 7.02 फीसदी से 7.25 तक मिलती है.

 

 

यह भी पढ़ें- रामसेतु को लेकर उठे बवाल के बाद ‘सेतुसमुंद्रम कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ होगी बंद, आज कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला

One Comment
scroll to top