ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी (Gold-Silver) के कारोबार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. वहीं राष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार,3 जून को सोने और चांदी के दाम में उछाल आया है. गौरतलब है कि देश के ज्यादातर शहरों में सोने का अलग-अलग भाव होता है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली और यूपी में आज सोने-चांदी पर कितने रुपये बढ़ गए हैं ?
दिल्ली में सोने –चांदी का आज क्या है रेट?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3 जून, शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 100 रुपये हो गया है. वहीं कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार 600 रुपये था. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 52 हजार 470 रुपये हो गया है. जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 51 हजार 930 रुपये था. बात करें चांदी की तो दिल्ली में आज चांदी के दाम में भी उछाला आया है. इसी के साथ आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 62 हजार 700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 810 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 480 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 100 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 81 हजार रुपए
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का क्या है ताजा भाव?
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 247 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 976 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 470 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 24 हजार 700 रुपए
उत्तर प्रदेश में सोना –चांदी आज कितना हुआ महंगा?
यूपी के सर्राफा बाजार में हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन, शुक्रवार को सोने की कीमत में उछाल आया है. वहीं चांदी के दाम भी आज बढ़ गए है. चलिए यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है आज का रेट
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 825 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 600 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 250 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 82 हजार 500 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 274 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 192 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 740 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 27 हजार 400 रुपए
लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत
वहीं लखनऊ में आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 62 हजार 700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
यह भी पढ़ें- दो हफ्तों में टमाटर के दामों में आएगी कमी, फूड सेक्रेटरी ने जताई उम्मीद-ये है वजह
One Comment
Comments are closed.