Close

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अनेक मुद्राओं में पेश किए योग

राजनांदगांव। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन कमला देवी महिला महाविद्यालय में किया गया। जहां जिलेभर से पहुंचे प्रतिभागियों ने योग के विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने की। विशिष्ट अतिथि संजय सिंह परिहार, सचिव दिग्विजय नगर समिति संजय बहादुर सिंह, प्राचार्य कमला कॉलेज आलोक मिश्रा थे।

इस अवसर पर आयोजक हेमंत तिवारी, उदित सेठ, जयदीप आर्य, संजय, उमंग, जयंत भारतीय, भोजेंद्र साहू, शिक्षक व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले योगसाधक उपस्थित रहे।

scroll to top