राजेंद्र ठाकुर
राजिम। नगर में आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनभर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। शहीदों को नमन कर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शासकीय-अशासकीय, शिक्षण संस्थाओं, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने शान से लहराया। सलामी के बाद राष्ट्रगान पेश किए गए। वहीं बच्चों ने देशभक्ति के गीत के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नगर के ह्रदय स्थल पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। शिवाजी चौक में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने देश के बलिदानियों को नमन कर ध्वजारोहण किए। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर पंचायत में ध्वजारोहण किया। मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी ने कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में झंडारोहण किया।
इसी तहत शहर के मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल में राजिम भक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसील मुख्यालय, एसडीएम कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, महामाया चौक, शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय, पंडित राम विशाल पांडे, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
राजिमः कौर मल्टी स्पेसिलिटी हास्पिटल एंड मेटरनिटी होम की संचालिका डॉ. गुरुप्रीत कौर अपने पुत्र हुनर के साथ तिरंगा थामी हुईं।
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों व पंचायत भवन जिसमें चौबेबांधा, सिंधौरी, बरोंडा, श्यामनगर, सुरसाबांधा, कुरूसकेरा, तर्रा, कोपरा, धूमा, परतेवा, देवरी, लोहरसी, पथर्रा, नवाडीह, बकली, पीतईबंद, रावड़, परसदा जोशी, पोखरा, भैंसातरा, कौंदकेरा में भी बरसते पानी के बावजूद झंडा फहराने उत्साह कम नहीं हुआ। इस दौरान बच्चे राष्ट्रगान प्रस्तुत किए। जनसमुदाय ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। भारत माता के जय कारे गूंजते रहे।
इस अवसर पर राजिम के गणमान्य नागरिक ताराचंद मेघवानी, ध्रुव शर्मा, महेश यादव, राजू सोनकर, भावेश ठाकुर, पुष्पा गोस्वामी, सोमनाथ पटेल, टंकु सोनकर, प्रवीण पुष्पाकर, शरद पारकर, पूरण यादव, लाला साहू, छाया, पूर्णिमा चंद्राकर, देवकी साहू, भागवत साहू, आशीष पांडे, नन्द कुमार सोनकर सहित पार्षद मौजूद थे।