Close

बलौदाबाजार : निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत जिलें के विभिन्न चयनित गांवों के युवकों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। इसके तहत कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, लॉजिस्टीक से संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता : 5 वी, 8वीं, 10 वीं उत्तीर्ण

आयु सीमा : 18 से 45 वर्ष

इच्छुक आवेदनकर्ता जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, संयुक्त जिला कार्यालय, परिसर कक्ष नं. 70 में अपना आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नं. +91-7727-299265 और मोबाईल नं.+91-7879047558 पर प्राप्त कर सकते है।

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत निम्न गांवों को शामिल किया गया है। जिसमें

पलारी विकासखंड अंतर्गत के ग्राम 

  • 12 अक्टूबर चुचुरूंगपुर,
  • 14 अक्टूबर जूनवानी,
  • 18 अक्टूबर खैरा,
  • 20 अक्टूबर खपरी,
  • 21 अक्टूबर मुड़ीयाडीह,
  • 27 अक्टूबर नवागांव,
  • 28 अक्टूबर परसवानी,
  • 31 अक्टूबर सुन्द्रावन,
  • 1 नवम्बर तेलासी।

बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत के ग्राम

  • 3 नवम्बर परसाभदेर,
  • 4 नवम्बर डोटोपार,
  • 7 नवम्बर जुड़ा,
  • 9 नवम्बर ढाबाडीह,
  • 11 नवम्बर करमनडीह,
  • 14 नवम्बर परसाडीह,
  • 16 नवम्बर खम्हरिया

कसडोल विकासखंड अंतर्गत के ग्राम 18 नवम्बर मड़वा शामिल है। इन गांवों के अनुसूचित जाति के युवाओं को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

 

यह भी पढ़े :-दो दिवसीय ईको बाल मेले के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब पुरस्कृत 

scroll to top