रेलवे स्टेशनों की कैंटीन हो या मोहल्ले की दुकान, बड़े से बड़ा रेस्टोरेंट हो या फिर ठेला बोतलबंद पानी खरीदने जाते हैं तो हम सबकी जुंबा पर बस एक ही नाम होता है बिसलेरी। देश की नंबर 1 मिनिरल वाटर कंपनी बिसलेरी बिकने जा रही है। साल 1969 में रमेश चौहान के पास ये कंपनी पहुंची, जिसके बाद से कारोबार रॉकेट की रफ्तार से बढ़ता रहा। भारत में बोतलबंद पानी का कारोबार 20 हजार करोड़ का है, जिसमें से 60 फीसदी हिस्सेदारी असंगठित है और संगठित बाजार में बिसलेरी की हिस्सेदारी 32 फीसदी है।
रमेश चौहान अपनी कंपनी को बेचना चाहते हैं
इतनी सफलता के बाद भी रमेश चौहान अपनी कंपनी को बेचना चाहते हैं, क्योंकि उनकी बेटी जयंती चौहान इस कारोबार में खास रुचि नहीं रखती हैं। 82 साल के रमेश चौहान खराब स्वास्थ और उत्तराधिकारी के अभाव में अपनी कंपनी को 7 हजार करोड़ में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बिसलेरी और टाटा कंज्यूमर के बीच कंपनी की खरीदारी को लेकर बातचीत जारी है। बिसलेरी के बिकने की खबरों के बीच लोग रमेश चौहान की एकलौती संतान जयंती चौहान के बारे में जानना चाहते हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर जयंती इस कारोबार को क्यों संभालना नहीं चाहती हैं?
जयंती अपने फैशन बिजनेस पर फोकस करना चाहती हैं
भले ही इस बारे में जयंती की ओर से कुछ नहीं कहा गया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जयंती अपने फैशन बिजनेस पर फोकस करना चाहती हैं। बिसलेरी बिकने की खबरों के बीच जयंती चौहान ने अपने लिंकडइन प्रोफाइल पर लिखा कि ” हर कहानी के दो पहलू होते हैं”। जयंती ने सिर्फ एक लाइन लिखकर बड़ी बात की ओर इशारा कर दिया है। जयंती के इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। बिसलेरी में उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। उनके पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि जयंती अपने पिता के करोबार को आगे बढ़ाने के बजाए अपनी पहचान बनाना चाहती है। उन्होंने 14 सालों तक अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया है। उनकी विरासत को अब तक आगे ले गई हैं और बिसलेरी को इंटरनेशल ब्रांड बनाने में अहम रोल निभाया है। जयंती के पोस्ट से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही वो अपना कुछ नया कारोबार शुरू कर सकती हैं। बिसलेरी संभालने के बजाए वो अपनी नई शुरुआत कर सकती हैं।
जयंती जब 24 साल की थीं, तभी कंपनी बिसलेरी में जिम्मेदारी संभाल ली थी
जयंती का बचपन दिल्ली और मुंबई और न्यूयार्क में बीता है
जयंती एक फैशन डिजाइनर हैं। 37 साल की जयंती का बचपन दिल्ली और मुंबई और न्यूयार्क में बीता है। शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में हुई है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग कोर्स लंदन से की है। लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा संस्थान मारांगोनी मिलान से फैशल स्टाइलिंग का कोर्स किया है। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडी से अरबी की डिग्री हासिल की है। बिसलेरी में काम करते हुए उनके पास सेल्स, मार्केटिंग, रिटेलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस हैं। जयंती फैशन को लेकर काफी दिलचस्पी रखती हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपना फैशन ब्रांड या फैशन से जुड़ा कारोबार शुरू कर सकती हैं।
यह भी पढ़े :-भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले; भारत को 7 विकेट से मिली हार
One Comment
Comments are closed.