Close

जीईसी के एनएसएस स्टूडेंट्स ने सीखा फिटनेस और योग के गुर

रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर ( जीईसी ) के एनएसएस स्वयंसेवकों को योगारंभ की संस्थापक डॉली यादव ने फिटनेस एवं योग की जानकारी दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के परिसर में आयोजित सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन 30 नवंबर को परियोजना कार्य दल नायक अभिनव , निखिल, नोबल, दिव्या, आशुतोष, भुविषा, नीलम,नंदकिशोर, अदिति, यश, आशीष , के नेतृत्व में शिक्षामित्र , वॉल पेंटिंग एवं गांव के मुख्य स्थानों की साफ सफाई कराई गई।बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत सुश्री नीता बाजपेयी(राज्य रा. से. यो. अधिकारी) , गुरजीत सिंह बाजपेयी (डी. एस. पी. ट्रैफिक पुलिस),डॉ. डी.एस.रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक सी. एस. वी. टी. यू.), आनंद ताम्रकार(शंकरा रायपुर पी.ओ.), सोमनाथ साहू(प्राचार्य सिवनी) एवं अन्य ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। डी.एस.पी. ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने ट्रैफिक नियमों एवं सुरक्षा की जानकारी दी। चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू एवं शशिबाला किंडो ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

scroll to top