रायपुर। स्व.भीखमचंद कोठारी की स्मृति में विश्व हिन्दु परिषद के सेवा विभाग की ओर से 22 से 25 दिसंबर तक चार दिवसीय नि :शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर काआयोजन किया गया है। विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख, समाजसेवी मनोज कुमार कोठारी ने बताया कि बीते दिनों विहिप ने फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया था जो काफी सफल रहा था. इसलिए सभी की मांग पर चार दिनों के लिए दूसरा फिजियोथैरेपी शिविर लगाया जा रहा है. इसमें घुटनों के दर्द से लेकर हडिडयां और मांसपेशियों से जुड़े रोगों के लिए अभ्यास और परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
जिन रोगियों को चलना फिरना मुश्किल हो गया है, घुटनों में गस खत्म हो गई है, सीढ़ियों में चढ़ना मुश्किल हो गया है, ऐसी सभी तकलीफों से राहत दिलाने हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इनमें उदयपुर राजस्थान के डॉ.एम.ए.चयनन तथा डॉ.कैलाश कुमार अपनी सेवाएं देंगे. शिविर का स्थान फ्रनिट मार्ट,एच आई जी 28, शंकर नगर सेक्टर 2 रायपुर रखा गया है तथा समय सुबह 10 से 1 एवम शाम 4 से 7 बजे तक रखा गया है.
जिन्हें भी इस शिविर का लाभ उठाना हो वे इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं. कैम्प प्रभारी हितेश रायचूरा+91 99260 50027, हेमंत जाल 91658 91658, लोकेश चंद्रकांत जैन 94252 14021, गोवर्धन टेमरे 7415013222 तथा मनोज कोठारी 7415011111 से संपर्क कर सकते हैं.