इस्लामाबाद. पूरा पाकिस्तान अब भी अँधेरे में डूबा हुआ है। बिजली गुल के ठीक होने की जो समय सीमा बताई गई थी उसके बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान में अब भी अँधेरा बरक़रार है। पाकिस्तान की सरकार ने रात 10 बजे तक बिजली की सप्लाई बहाल करने का दावा किया था. मगर इसके बाद भी देश के करीब 22 करोड़ लोगों में ज्यादातर को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिजली सप्लाई बंद होने की जांच का आदेश दिया है. पाकिस्तान में बिजली सप्लाई एक दिन पहले सुबह लगभग 7:30 बजे ठप हो गई और भीषण सर्दियों के मौसम में अब भी पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी है.
वहां की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में बिजली ऐसे मौके पर ठप हुई जब सर्दियों में तापमान इस्लामाबाद में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस और कराची में 8 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. बिजली ठप होने के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा था कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण तीन महीने में दूसरी बार एक बड़ी ग्रिड विफलता सामने आई है. इससे पूरे देश में एक साथ ब्लैकआउट हो गया. वैसे भी पाकिस्तान की आबादी लगभग रोजाना ही बिजली की कटौती से परेशान होती है. शाम ढलने पर ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान (ने ट्विटर पर लिखा कि अधिकारियों ने देश भर में बिजली बहाल करना शुरू कर दिया है. दस्तगीर खान ने पहले संवाददाताओं से कहा था उनका लक्ष्य रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई को बहाल करना है.