Close

85 दिनों बाद आज खाटू श्याम ने दिए भक्तों को दिए दर्शन, नई व्यवस्था आज से शुरू

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर 85 दिन बंद रहने के बाद आज मंदिर को शाम 4.15 बजे भक्तों के दर्शन के लिए शुरू कर किया गया। खाटू श्याम मंदिर में तिरुपति मंदिर जैसी व्यवस्था लागू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं और बाबा श्याम सोमवार (6 फरवरी) यानि कि आज शाम अपने भक्तों को दर्शन दिया। देश के लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार था।

खाटू कस्बे में इस बार 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है। पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर किया गया है। पहले यहां केवल 4 लाइन थीं। लाइन बढ़ने से श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा खाटू कस्बे में कई आम रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इससे यहां भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके। हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा।

 

scroll to top