Close

बसना:गौरव पथ में हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश का पालन नहीं

बसना ग्रामीण। बसना पदमपुर मार्ग पर बन रहे गौरव पथ पर मुख्य चौक पर किए अतिक्रमण को हटाने की मांग विगत पांच साल से बसना निवासी बामन अग्रवाल दीपक अग्रवाल एवम् अन्य नागरिकों द्वारा की जा रही है पुराने बस स्टैंड पर स्तिथ यह चौक बसना का मुख्य चौराहा है यह चौराहा सरायपाली ,बिलासपुर,पदमपुर ,रायपुर मार्ग को जोड़ता है अति बयस्तम इस चौराहे पर अनेक लोगो द्वारा पान ढेला,फल दुकान , सैलून,धोबी का ठेला रखा हुआ है जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो रही है ,यहां एक चाय की दुकान भी प्रातः काल में रहती इस बसना पदमपुर लोकनिर्माण मार्ग पर नगर पंचायत सीमा मे सड़क पर पांच अवैध ठेला होने से आम जनता काफी परेशान है । उपरोक्त अवैध कब्जा को हटाने हेतु राजस्व प्रकरण तहसील न्यायालय में चल चुका है और कब्जा हटाने का आदेश भी न्यायालय पारित कर चुका है पर आज पर्यंत अवैध कब्जा नही हटाने से पूरा गौरव पथ का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है और अधूरा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे राज्य सरकार से प्राप्त फंड का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है।

उपरोक्त संबंध में पीड़ित बामन अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल ने बताया की मेरे दुकान के सामने गोवर्धन ,डिग्री साहू,कमल ,एवम अन्य दो लोगो द्वारा ठेला रखा हुआ है जिससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित हो रही हैं साथ ही मेरा दुकान बंद है विगत पांच साल से नगर पंचायत,लोकनिर्माण विभाग, तहसीलदार न्यायालय में आवेदन लगाया हूं कब्जा हटाने का आदेश तो हो गया है पर उस पर क्रियावान नही हुआ है मेरी दुकान बंद रखना पद रहा है जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री,राजस्व मंत्री ,कलेक्टर, एसडीएम को की जा चुकी है पर अवैध कब्जा को हटाने की कारवाही नही की जारही है। उपरोक्त संबंध में एसडीएम एवम् तहसीलदार से पूछने पर बताया गया की जल्द ही अवैध कब्जा हटाया जाएगा ,गौरतलब हो की मुख्य चौक पर अवैध कब्जा होने से यातायात प्रभावित तो हो रही है साथ ही दुर्घटना भी हो रही है।

scroll to top