Close

रोप स्कीपिंग प्रथम राज्य चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 154 बालक तथा 134 बालिकाओं ने लिया हिस्सा

० बालोद, महासमुंद, व बलोदा बाजार ,, बस्तर, कांकेर , सरगुजा , रामगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांद गांव
डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुई खदान, बेमेतरा, धमतरी, रायपुर पांच संभाग से सम्मिलित हुए

 

रायपुर। छग प्रदेश रोप स्कीपिंग फेडरेशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में कालीबाड़ी रविन्द्र मंच में “रोप स्कीपिंग प्रथम राज्य चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023″ का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग से 288 चयनित खिलाड़ियों 154 बालक तथा 134 बालिकाओं ने विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व किया। उद्घाटन कार्यक्रम में , मुख्य अतिथि कुलदीप जुनेजा ( विधायक, रायपुर उत्तर), अध्यक्षता एजाज ढेबर (महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर), ज्ञानेश शर्मा (योग, आयोग अध्यक्ष (छ.ग.)) , देवेन्द्र यादव (विधायक दुर्ग), मान. प्रमोद दुबे (सभापति, नगर पालिक निगम रायपुर), तन्मय चटर्जी (अध्यक्ष बंगाली कालीबाड़ी समिति), श्रीमती वर्षा बावा (अध्यक्ष IRSF; जो पंजाब से उपस्थित हुई ), सी. एस. बघेल (से.नि. जिला क्रीड़ा अधिकारी, रायपुर), गुरु अशोक पहलवान (कुश्ती छत्तीसगढ़, संचालक माँ दंतेश्वरी अखाड़ा, व्यायामशाला), मान. श्री सुनील सोनी जी (सांसद, रायपुर), मान. विकास उपाध्याय (संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम), विजय भट्टाचार्य (सचिव बंगाली कालीबाड़ी समिति), पार्थ कुमार सरकार (शाला सचिव बंगाली कालीबाड़ी समिति), एस. आर. कर्ष (पूर्व कोषाध्यक्ष SGFI से…),  अखिलेश दुबे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष जम्परोप फेडरेशन ऑफ इंडिया), संतोष नायक (समाजसेवी), ईश्वर पटेल (जिला अध्यक्ष पटेल समाज रायपुर), शशिबाला किंडो मैडम (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी); सुनीता चंसोर्या; भागवत पटेल ;राजू शर्मा हास्य योग प्रशिक्षक , निखिल सोनी जी, विजय झा जी ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक के रुप में पीताम्बर पटेल, समन्वयक के रूप में गौतम राहा, कार्यक्रम संचालक देवाशीष पटेल एवं वासुदेव पटेलनिर्णायक के रूप में रजनीकांत पटेल, डॉली यादव , पुष्पेन्द्र साहू पुष्पेंद्र बरमाल , टिकेश्वर , दुर्गेश कन्नौजे का अतिविशिष्ट योगदान दिया।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलदीप जुनेजा ( विधायक, रायपुर उत्तर) और  सुनील सोनी (सांसद, रायपुर) तथा प्रमोद दुबे  ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंत्री  द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे “रोप स्किपिंग” को छत्तीसगढ़िया ओलांपिक खेलों में शामिल किए जाने पर बधाई दी। कुलदीप जुनेजा जी प्रमोद दुबे जी एवं योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने स्वयं रस्सी कूद कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया और साथ ही सभी प्रतिभागियों को आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया। प्रमोद दुबे (सभापति, नगर निगम रायपुर) जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ” रस्सी कूद सदियों से हमारे व्यायाम का एक हिस्सा रहा है, और अब यह एक खेल का रुप लेकर छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे एशिया में प्रसिद्ध हो चुका है, और छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व कि बात है।” इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से वहां उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी वर्गो के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मैडल ; टीशर्ट एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान रासेयो ईकाई रायपुर के स्वयंसेवकों ने अतिविशिष्ट योगदान दिया ।इस आयोजन के विजय प्रतिभागी ही आगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हेतु चयनित होंगे ।

scroll to top