पाॅवर कंपनी मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव का आयोजन 21 जून को
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी मुख्यालय ,डंगनिया रायपुर में योगा महोत्सव का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है । 100-100 व्यक्तियों के बैच में सुबह(6:30) एवं शाम(5:30) में 45 मिनट के दो सेशन में योग प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा रहेगी । इंटरनेशनल योगा एक्सपर्ट डॉ आनंद भारतीय ,स्नातक, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के सानिध्य में विद्युत कर्मी इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं । सभी योगियों को उनके उपयोग के लिए योगा मैट, टी शर्ट, और योग की पुस्तक, थेरेपेटिक योग सहित हल्का फलाहार निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वे नियमित योग हेतु घर ले जा सकते हैं।फॉलो अप के लिए कम से कम एक […]



