मौत के मुंह से बचे 325 यात्री, उड़ते विमान में आया इतना खतरनाक टर्बुलेंस कि सभी पैसेंजर्स उड़ कर छत से चिपक गए
दिल्ली। एयर यूरोप बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर की एक उड़ान सोमवार को खतरनाक टर्बुलेंस की चपेट में आ गई और विमान की ब्राजील में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे 30 लोग घायल हो गए। टर्बुलेंस इतनी तीव्र थी कि यात्री अपनी सीटों से उछल पड़े, जबकि एक व्यक्ति ऊपरी डिब्बे में फंस गया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। स्पेनिश एयरलाइन ने कहा कि यह घटना तब हुई जब विमान स्पेन के मैड्रिड से उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो जा रहा था। द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन के अनुसार, टर्बुलेंस के बाद उड़ान UX045 को पूर्वोत्तर ब्राजील के नेटाल हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों ने […]



