महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर किनारे तालाब की सफाई की गई
सरायपाली।आगामी दिनों महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है । इसे ध्यान में रखते हुवे नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयों व मंदिरों में रंगरोगन के साथ ही सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में बस्ती सरायपाली स्थित शिव मंदिर में भी रंगरोगन का कार्य पूर्णता पर है । मंदिर के बाजू में बड़ा तालाब स्थित है । मंदिर के बाजू में हो घाट पर उपयोग किये गए पूजा सामग्रीयों को तालाब में विसर्जित किये जाने व लंबे समय तक सफाई नही होने के कारण काफी कचरा एकत्र हो गया था व सड़न पैदा होने से पानी भी प्रदूषित हो रहा था तो वही गंध भी पैदा […]



