Lunch Special Recipe: अरबी पत्ते की पकोड़ा कढ़ी
अरबी की कढ़ी की सामग्री 1/2 kg (उबालकर छीली हुई, अच्छी तरह मैश की )हुई अरबी2 टी स्पून सेंधा नमक 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1/2 कप सिंघाड़े का आटा तलने के लिए तेल 1/2 कप खट्टा दही 1 टहनी कढ़ी पत्ता 1/2 टी स्पून जीरा 2 साबुत लाल मिर्च 1 टेबल स्पून अदरक , टुकड़ों में कटा हुआ 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर 4 कप पानी गार्निशिंग के लिए हरा धनिया अरबी की कढ़ी बनाने की विधि 1.अरबी, नमक, लाल मिर्च और सिंघाड़े का आटा डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें। 2.इसको अच्छे से फेंट लें। 1/4 मिश्रण को एक तरफ रख दें और बाकी बैटर के पकौड़े […]



