आईपीसी की 356 धारा के बदले न्याय संहिता आधुनिक भारतीय जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया है जिसमें 356 खंड होंगे: अधिवक्ता छाया मिश्र
पटना। भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता जिसे लोक सभा में केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने प्रस्तुत किया है,पौने दो साल पुरानी आईपीसी और 50 साल पुरानी सीआरपीसी को समाप्त कर नया कानून बनाना है. पटना उच्च न्यायालय में वरीय महिला अधिवक्ता और एडवोकेट्स एसोसिएशन को उपाध्यक्ष , श्रीमती छाया मिश्र ने आज बताया की आईपीसी की 356 धारा के बदले न्याय संहिता जी आधुनिक भारतीय जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया है में 356 खंड होंगे। नए कानून में छोटी छोटी अपराधों के लिए दंड के स्थान पर सुधारात्मक उपाय के प्रावधान है,अब इन अपराधों में दंडित लोगो को सामाजिक सेवा करना पड़ेगा,यथा रेलवे […]



