भारतीय पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास,6,416 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ‘माउंट ब्रम्हा-1’ शिखर पर पहुंचे
किश्तवाड़/जम्मू। भारतीय पर्वतारोहियों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 6,416 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ‘माउंट ब्रम्हा-1’ शिखर पर चढ़कर इतिहास रच दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। किश्तवाड़ शहर के पूर्व और हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित माउंट ब्रम्हा-1 पर्वत चुनौतीपूर्ण और कठिन चढ़ाई के लिये जानी जाती है। इसे करीब पांच दशक पहले ब्रिटिश पर्वतारोही क्रिस बोनिंगटन ने पहली बार फतह किया था। इस पर्वत श्रृंखला में पश्चिम से पूर्व तक चार चोटियां – ब्रम्हा-1, फ्लैट टॉप, ब्रम्हा-2 और अर्जुन-1 शामिल है, जिसमें ब्रम्हा-2 सबसे ऊंचा है। अधिकारी ने बताया कि कुशल और प्रतिष्ठित पर्वतारोहियों सहित पश्चिम बंगाल स्थित सोनारपुर […]



