रायपुर क्षेत्र के बिजली कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिला पुरस्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी लिमि., गुढ़ियारी रायपुर क्षेत्रीय मुख्यालय में ‘‘गणतंत्र दिवस’’ के अवसर पर मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने रायपुर षहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के उत्कृश्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। चयनित कर्मियों कार्या.सहायक श्रेणी-दो श्रीमती कीर्ति षुक्ला, कार्या.सहायक श्रेणी-एक परसराम कृश्णानी, कार्यपालन अभियता ताराचंद साहू, कार्या.सहायक श्रेणी-दो राकेष कुमार वर्मा, परि.श्रेणी-दो(ला.) प्रदीप कुमार यादव, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक योगेष्वर वर्मा एवं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र से सर्वश्री सहायक अभियंता नंदकिषोर चैधरी, कार्या. सहायक श्रेणी-एक प्रहलाद कुमार साहू, लाईन परिचारक (संविदा) जागेन्द्र कुमार नेताम , परि.श्रेणी-एक(ला.) मनोज कुमार देेवांगन, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक मनोज कुमार धृतलहरे, परि.श्रेणी-एक(ला.) खेमलाल साहू को विद्युत कम्पनी की ओर से देय पदक […]



