शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका, रद्द की जमानत याचिका
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला में आरोपी अनवर ढेबर की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट में जाकर फिर से जमानत याचिका दायर करने को कहा है. जानकारी के अनुसार जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जमानत दी थी, उसे सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस ने चेलेंज किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को रद्द करते हुए वापस हाई कोर्ट में भेज दिया है. गौरतलब है कि अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने जुलाई में किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत दी थी. इस मेडिकल […]


