चौदह साल की अवधि में राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बना दिया
० वही पुत्र श्रेष्ठ और भाग्यशाली कहलाएगा जो माता-पिता के वचनों मे अनुराग रखें गरियाबंद। गरियाबंद के क्षेत्र में विराजमान बाबा भूतेश्वर महादेव चरणों में प्रणाम कर अयोध्या धाम से रामकथा करने पधारे देवी चंद्रकला द्वारा नगर के पावन स्थल गांधी मैदान में रामकथा श्रवण करने आए सभी भक्तों को भी प्रणाम कर आज छठवें दिन की कथा में श्री राम वन गमन एवं केवट प्रसंग की कथा की व्याख्या किया गया। राम कथा में आज छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम पंचायत मंत्री रहे अमितेश शुक्ल शामिल हुए और व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया । अपने उदबोधन में अमितेश शुक्ल जी रामचरित मानस के एक एक दोहा चौपाई को बड़े बड़े मंत्र […]



