हाथी प्रभावित ग्रामों मे नदी नालो को पैदल पारकर मोटरसायकल चलाते पहुंचे विधायक जनक ध्रुव
० ग्रामीणों ने विधायक से फरियाद लगाते हुए कहा बचाव हाथी से जान सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद ० ग्रामीण छतो में रात गुजारने मजबूर विधायक ध्रुव छतो मे चढ़कर ग्रामीणों के दर्द को महसूस किया ० अति संवेदनशील ग्रामों मे 20 वर्षो बाद पहुंचे विधायक जनक ध्रुव से मिलकर ग्रामीण गदगद फुलमाला आरती उतारकर आत्मीयता से किया स्वागत् गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के हजारो आदिवासी कमार जनजाति के ग्रामीण पिछले 15-20 दिनों से जंगली हाथियों के दल के आतंक से भारी भयभीत है और अपने जान बचाने दोपहर 3 बजे के बाद अपने घरो से नही निकल […]



