CG Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद; मिला हथियारों का जखीरा
नारायणपुर। दंतेवाड़ा जिला के बारसूर पुलिस थाना के ग्राम थुलथुली और नारायणपुर जिला के ओरछा पुलिस थाना के ग्राम नेंदूर के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है. डीआरजी दंतेवाड़ा/नारायणपुर और एसटीएफ के संयुक्त अभियान के बाद अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ/डीआरजी का अतिरिक्त रिइन्फोर्समेंट बल भेजा गया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद अब सर्च किया जा रहा है. मौके से एलएमजी, एके 47, एसएलआर, इंसास के साथ 303 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी सर्च अभियान खत्म होने के बाद अलग से दिए जाने की बात कही गई है. […]


