दर्दनाक हादसा : दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, एक महिला और युवक घायल
बिलासपुर। सीपत अमलीपारा निवासी रामलाल सूर्यवंशी, अश्वनी सूर्यवंशी व सुशीला बाई बिलासपुर से काम के बाद घर लौट रहे थे। शनिवार शाम 7.30 बजे रामलाल सूर्यवंशी की बाइक एमपी 04 वाएएम 4889 से मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक सीजी 10 बीपी 3044 से आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सीजी 10 बीपी 3044 में सवार दीपेश सूर्यवंशी निवासी बीटकुला हरदूली की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एमपी 04 वायएम 4889 में सवार रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी व अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर 108 […]


