गरियाबंद के पैरी नदी के रेत में वुडबॉल की प्रैक्टिस कर भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में जीता कांस्य पदक
गरियाबंद। गरियाबंद के पैरी नदी के रेत में वुडबॉल (Woodball) गेम का अभ्यास करने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze medal) जीता है. इस टीम की कप्तानी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल (IAS Deepak Agarwal) ने की. इस जीत के बाद कप्तान ने कहा कि कहा अगली बार हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है. दक्षिण कोरिया के डोंघी में 25 अगस्त से आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय वुडबॉल मैच में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है. मैच का समापन 29 अगस्त को हुआ. भारतीय टीम की कप्तानी गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल कर रहे थे. जिसमें भारतीय वुडबॉल एसोसियसन के सचिव […]



