क्यों ठप हुआ Microsoft सर्वर, पूरी दुनिया में अफरा-तफरी,भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइन कंपनियों का कामकाज ठप, चेक-इन भी प्रभावित
नई दिल्ली। दुनिया भर में Microsoft का सर्वर ठप हो गया है। इससे आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों के कामकाज पर भी असर पड़ा है। इनमें ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज से लेकर भारत की अकासा एयरलाइंस और अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस शामिल हैं। आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी क्यों आई है और किन कंपनियों पर इसका असर पड़ा है। क्यों ठप हुआ माइक्रोसॉफ्ट दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का अनुभव कर रहे हैं। इसके कारण लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या फिर अपने आप चालू हो जा रहा है। इसइसके […]



