Close

शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम? ये है पूरा प्रोसेस

आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आजकल यह बच्चों को स्कूल में ही बनवा दिया जाता है. लेकिन, कई बार महिलाएं शादी के बाद अपना सरनेम चेंज (Aadhaar Surname Change) कर लेती हैं. ऐसे में आधार कार्ड में भी यह चेंज करना जरूरी हो जाता है. अगर आधार कार्ड में बदलाव ना किया जाए तो आपकी जानकारी गलत हो सकती है और आपका कोई भी जरूरी काम रूक सकता है. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं.

कोर्ट में इस तरह दायर करें हलफनामा

-आपको बता दें कि सरनेम चेंज करना एक कनूनी प्रोसेस है जिसे अपनाकर आप अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं.

-शादी के बाद आपको सरनेम चेंज करने के लिए अपनी राज्य की सरकार को आपको हलफनामा दायर करना होगा.

-इसके बाद यह राज्य सरकार (State Government) द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इसके लिए आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) होना चाहिए. इसके साथ ही पुराने सरनेम वाला एक डाक्यूमेंट होना भी जरूरी है.

-अगर आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है तो राज्य सरकार की वेबसाइट से कोर्ट मैरिज फॉर्म डाउनलोड (Court Marriage Form Download) कर उसे फील करके मैरिज रजिस्ट्रार के पास जमा कराएं.

-इसके बाद आपका मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) बनकर आ जाएगा. इसके बाद नाम बदलने के लिए आप रजिस्टर्ड नोटरी बनवाएं.

-इसके साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आप नाम क्यों चेंज करना चाहती हैं. इसके बाद एक गवाह की मदद से आपका हलफनामा स्टांप पेपर पर बनेगा.

आधार कार्ड में सरनेम इस तरह बदलें

-कोर्ट में स्टांप पेपर पर हलफनामा बनवाने के बाद आप आपका सरनेम चेंज कर सकती हैं.

-हलफनामा के अलावा आपके पास पुराना आधार नंबर, पति का आधार और अन्य पहचान और निवास प्रमाण (Domicile) पत्र भी होना चाहिए.

-इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के लेकर किसी भी नजदीकी आधार केंद्र जाएं.

-वहां आपके मामूली शुल्क लेकर आपके डिटेल्स को बदल दिया जाएगा.

-इस तरह आपके आधार में आपका सरनेम (Surname Change) चेंज हो जाएगा.

One Comment
scroll to top