Close

बाजार में बढ़त लौटी, सेंसेक्स 48208 पर पहुंचा, निफ्टी भी 14150 के पास

शेयर बाजार के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्ती भरा रह सकता है क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी गई और इसका असर आज के घरेलू बाजार के कारोबार पर देखा जा सकता है. कल अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में 380 अंकों की गिरावट देखी गई और नैस्डेक में भी 190 पॉइंट्स की गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. वहीं यूके में नए कोरोना स्ट्रेन की वजह से नेशनवाइड लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसकी वजह से ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर हैं.

सोमवार के ट्रेड में सेंसेक्स 307.82 अंक की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर और निफ्टी 114.40 अंक के लाभ से 14,132.90 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स ने पहली बार 48,000 के ऑलटाइम हाई स्तर को पार कर लिया और ऐतिहासिक तेजी दिखाई.

आज एशियाई बाजारों में ज्यादातर इंडाइसेज गिरावट के लाल निशान में देखे जा रहे हैं. स्ट्रेट टाइम्स, निक्केई, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट में गिरावट के लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सिर्फ ताइवान का बाजार हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है.

scroll to top