Close

बाजार में हरियाली, 60,000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 17,850 के पार

कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी लौटी है और बाजार में गैप अप ओपनिंग हुई है. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग (Pre-Opening) से बाजार के लिए अच्छे संकेत मिले जिसके दम पर बाजार की ग्रीन जोन में शुरुआत होने के आसार दिख गए थे. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) में तेजी के साथ कारोबार खुला और सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में 60,000 के पार चला गया है.

शेयर बाजार के ट्रेड की शुरुआत

शेयर बाजार की शुरुआत में आज एनएसई का निफ्टी खुला तो 17,797 पर था लेकिन खुलते ही 17800 के पार चला गया था. ओपनिंग के एक मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 275 अंकों की उछाल के साथ 59,900 के ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा था.

शुरुआती 15 मिनट में ट्रेड कैसा 

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 60,000 के पास के स्तर आते दिखे. सेंसेक्स 373.50 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 59,975.34 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में 106.60 अंक ऊपर 17852 पर ट्रेड हो रहा है.

Nifty के शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है. निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 17,858 का हाई बनाया और नीचे में 17,787 के स्तर तक गया था.

प्री-ओपनिंग में कारोबार

आज के प्री-ओपनिंग कारोबार में देखें तो सेंसेक्स में 174 अंकों की तेजी के साथ 59776 पर ट्रेड देखा जा रहा है. निफ्टी में 55 अंक ऊपर 17801 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. निक्केई और कोस्पी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई में करीब 200 अंकों की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान, शंघाई और हैंगसेंग में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- आज सोना सस्ता हुआ या महंगा, गहने बनवाने के लिए कैसा है दिन? जानें

One Comment
scroll to top