Close

साइंस कॉलेज के हीरक जयंती के लोगो का हुआ अनुमोदन

रायपुर। साइंस कॉलेज के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में, आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी सी चौबे के अध्यक्षता में, वरिष्ठ प्राध्यापकों के कमेटी के द्वारा महाविद्यालय “हीरक जयंती कार्यक्रम” के लिए अधिकृत रूप से “लोगो” का अनुमोदन किया गया है।यह “लोगो” अब से पूरे वर्ष भर तक, महाविद्यालय के समस्त पत्राचार, बैनर, प्रतीक चिन्हों, आदि में प्रदर्शित होता रहेगा।

यह ‘लोगो’ हीरक जयंती का प्रतीक है। इस ‘लोगो’ के मध्य में महाविद्यालय के ज्ञान का प्रकाश ‘सूर्य’ चमक रहा है। सूर्य रूपी महाविद्यालय के बाह्य कक्षाओं में प्रदर्शित तीन पिंड क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर ज्ञान के प्रसारण का प्रतीक है। इस लोगो में छत्तीसगढ़ के प्रतीक ‘स्वरूप धान की बालियां’ है। लोगो का ध्येय वाक्य है – “योग: कर्मसु कौशलम्” अर्थात “कर्मों के योग से कुशलता मिलती है” जो कि भगवत गीता से लिया गया है और कर्मों के प्रधानता का प्रतीक है।

scroll to top