Close

जब उपमुख्यमंत्री शर्मा सब्जी खरीदने पहुंचे बाजार, उनकी सरलता, सहजता और विनम्रता के कायल हुए लोग

रायपुर। सरल सहज और विनम्र व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति से हर कोई प्रभावित हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा कबीरधाम जिले के पिपरिया सप्ताहिक बाजार में देखने को मिला। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा जब पैदल चलते हुए सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे तो कई लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ।  शर्मा बगैर किसी तामझाम के सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिलाओं से आत्मीयता से बात करते हुए सब्जी की खरीददारी कर रहे थे।

सप्ताहिक बाजार में उन्होंने सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम पूछा तब वह महिला इस आत्मीय व्यवहार से बड़ी प्रसन्न हुई।  शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें लाल, पालक, मेथी की भाजी पसंद है। उन्होंने सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला से देशी अमरूद भी खरीदा। तब वहां सब्जी खरीद रहे अन्य लोग उप मुख्यमंत्री  शर्मा की सरलता सहजता और विनम्रता से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उनकी इस सादगी की तारीफ सभी लोग कर रहे हैं।

scroll to top