Close

 गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में मार्केट मोड योजना अंतर्गत क्रेडा की नई पहल

0 प्रदेश के विभिन्न जिलों के 38 हितग्राहियों के यहां सौर संयंत्र की स्थापना हेतु राशि

रायपुर। योजनांतर्गत अनुदान स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए अनुदान स्वीकृति का अधिकार क्रेडा के संबंधित जोनल@क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रत्यायोजित किया गया है। ‘‘अब अनुदान की स्वीकृति प्रधान कार्यालय के स्थान पर संबंधित जोनल@क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी की जायेगी तथा संयंत्र स्थापना हेतु अनुदान स्वीकृति एवं विमुक्ति की सम्पूर्ण प्रक्रिया 120 दिवस के स्थान पर 67 दिवस में पूर्ण होगी।“ इसके तहत् स्वीकृति योग्य सही आवेदन प्राप्ति के अधिकतम 15 दिवस के भीतर अनुदान स्वीकृति तथा संयंत्र स्थापना के अधिकतम 22 दिवस उपरांत अनुदान का भुगतान सीधे संबंधित हितग्राही के खाते में किया जाना निर्धारित किया गया है।
इससे अनुदान की स्वीकृति क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर होगी तथा प्रदेश की जनता को इसका त्वरित लाभ भी प्राप्त होगा। मार्केट मोड योजनांतर्गत सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु किसी प्रकार की जानकारी हेतु क्रेडा द्वारा आकाश शर्मा सहायक अभियंता
श्री राकेन्दु तिवारी, उप अभियंता अनिल साहू, उप अभियंता को नोडल अभियंता नामित किया गया है। अनुदान स्वीकृति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र] पहचान पत्र] पते का प्रमाण बैंक पास बुक] 2 पासपोर्ट साईज फोटो की स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रोसेसिंग शुल्क क्रेडा के संबंधित जिला कार्यालय में जमा किया जाना होगा। सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु ऑफलाईन@ऑनलाईन आवेदन भरने संबंधी सहायता हेतु श्री पुनेश साहू] कनिष्ठ सहायक मो-न-&8602092346 से कार्यालयीन समयावधि समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

योजनांतर्गत सोलर पॉवर प्लांट स्थापना हेतु 21 हितग्राहियों] सोलर जनरेटर की स्थापना हेतु 06 हितग्राहियों] सोलर वॉटर हीटिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 11 हितग्राहियों इस प्रकार अनुदान स्वीकृति के लंबित कुल 38 प्रकरणों पर राशि रू- 36.25 लाख रूपये के अनुदान स्वीकृतियां भी जारी की जा चुकी है। हितग्राहियों के नाम निम्न हैं

सोलर पॉवर प्लांट के हितग्राही संतोष पटेल] महासमुंद विनय अग्रवाल] धमतरी
प्रदीप कुमार तिवारी] जिला बिलासपुर हरेन्द्र कुठरे] भिलाई सोलर वॉटर हीटिंग के हितग्राही
किशन कुमार मार्को] बिलासपुर बंश गोपाल सिंग] दुर्ग दीपक चावला] जगदलपुर
शैलजा श्रीवास्तव] बिलासपुर ज्ञानेश्वर गुप्ता] बलरामपुर दिनेश कुमार अत्वाईया] जगदलपुर
कुन्दन नदन] बिलासपुर साकेत झा] बस्तर दीना नाथ कुशवाहा] जगदलपुर
सी-एन. शेतु पार्वती] बिलासपुर मनीष कुमार जांगडे़] बेमेतरा अभिषेक गोंदी] जगदलपुर
सोनल अग्रवाल] बिलासपुर अनामिका फ्यूल्स
(प्रो- अनामिका टप्पो) जशपुर पी- हेमाली राव] जगदलपुर
प्रमोद कुमार कर्मा, दंतेवाड़ा श्री बजरंग फ्यूल्स] रायगढ़ माधुरी शर्मा] दुर्ग
कृष्णा कुमार मौर्य] दंतेवाड़ा सोलर जनरेटर के हितग्राही नाजिर अजायर] कोरिया
प्रो-कुन्तल देवी सोनकर
(सोनकर फ्यूल्स) मुंगेली कमलेश कुमार साहू] धमतरी चावला ग्रिन (राजेन्द्र सिंग चावला) बिलासपुर
प्रो- विशेष विपलव
(श्री श्री फ्यूल्स) मुंगेली भानू राम कुमार] धमतरी राकेश कुमार चौबे] कोरबा
डी- जितेन्द्र सिंग] भिलाई रामानंद] धमतरी अरविन्द कुमार सिंघानिया] कोरबा
राकेश कुमार झवार] दुर्ग राहुल साहू, बलौदाबाजार रेखा निर्मल बावरिया] रायपुर
सुनील कुमार डालमिया] रायगढ़ डहरिया प्रकाश साहू] धमतरी

 

scroll to top